निवाड़ी: मडिया ग्राम में छोटे भाई को शराब पिलाने से मना करने पर एक व्यक्ति को धक्का दिया, व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
Niwari, Niwari | Oct 20, 2025 निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना अन्तर्गत आने ग्राम मडिया गांव में छोटे भाई को शराब पिलाने से मना करने पर मारपीट करते हुए बड़े भाई को धक्का दे दिया जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हुआ है, गांव के ही मनोहर चढ़ार ने दयाराम चढ़ार के साथ विवाद करते हुए मारपीट कर उसे धक्का दे दिया, जिससे वह सीसी सड़क पर गिर गया और उसके सिर में चोट आई है।