गाडरवारा: गाडरवारा तहसील के नागरिक ने प्रशासन से परेशानी दूर करने की गुहार लगाई
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील से नागरिक ने परेशानी बताते हुए कहा हमारा आपसी बटवारा हो चुका है लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी हो इसको लेकर प्रशासन अधिकारियों के कारण परेशान हमारी समस्या का हाल पूरा नहीं हो पा रहा जिसको लेकर उन्होंने sdm गाडरवारा के माध्यम से जिला कलेक्टर तक अपनी बात पहुंच जाए तहसीलदार हमारा सहयोग करें चर्चा दौरान जानकारी दी।