बैतूल: चिल्लोर से बैतूल आते समय कनक वाटर पार्क के पास बाइक सवार डिवाइडर से टकराया, गंभीर रूप से घायल
Betul, Betul | Dec 17, 2025 खेड़ी सावली गढ़ के कनक वाटर पार्क के पास बुधवार रात 8:00 बजे बाइक सवार युवक डिवाइडर से टकरा गया जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है NHI की एंबुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।