नईसराय: दोहरे हत्याकांड और लूट का आरोपी शिवपुरी जिले से गिरफ्तार, साल 2018 में बीसौर गांव में दिया था वारदात को अंजाम
नई सराय थाना क्षेत्र के बीसौर गांव  में हुई हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गुरुवार सुबह 8 बजे शिवपुरी जिले से गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। लेकिन एक आरोपी महेश वंशकार घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।