बिलावास में ड्यूटी के दौरान लाइनमैन की करंट लगने से मौत, न्याय व मुआवज़े की मांग पर धरना—सोजत विधायक शोभा चौहान ने दिया आश्वासन मंगलवार शाम 5 बजे मिली जानकारी अनुसार बिलावास। कल देर रात बिलावास में ड्यूटी पर तैनात FRT टीम के लाइनमैन रमेश की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। युवा बिजली कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु से क्षेत्र में शोक और आक्रोश व्याप्त हो गया ह