देवसर: तिलौली के जंगल में भालू का हमला, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाड़ीझरिया में एक व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया। घटना तिलौली के जंगल की बताई जा रही है, जहां लखपति सिंह मरकाम पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में लखपति सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बरगवां पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर भेजा गया।