अतर्रा: हडहा माफी में पत्नी ने पति द्वारा अकारण पीटने पर थाने में दर्ज कराया मुकदमा
Atarra, Banda | Nov 15, 2024 बदौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हडहा माफी की रहने वाली पीड़िता महिला ने अपने पति पर मारपीट करने को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है पीड़ित ने बताया कि अकारण ही उसके पति उसे मारते पीटते हैं 12.11.2024 की रात्रि को उसके पति ने बहुत पीटा है जिसकी वजह से गले में उसे चोंटे आई है।