उचेहरा: नवरात्रि में डॉ.रा.लो.वार्ड क्र.1 कटरा स्टेशन के माँ दुर्गा पंडाल में रामलीला का आयोजन, तैयारी बैठक संपन्न
नव दुर्गा उत्सव समिति कटरा स्टेशन उंचेहरा की चलित झांकी महाकौशल व विंध्य प्रदेश के आकर्षण का केंद्र रही है।नव रात्रि में रीवा व जबलपुर संभाग के लोग मा दुर्गा की झांकी देखने आते थे, उसी क्रम में रामलीला का होगा आयोजन।जिसकी तैयारी बैठक मातृछाया सदन कटरा स्टेशन उंचेहरा में हुई संपन्न।