पानसेमल: अनिश्चितकालीन धरने पर किसानों से चर्चा करने पहुंचे अधिकारी, विरोध में किसानों ने करवाया मुंडन
पानसेमल उप मंडी के बाहर किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उप मंडी के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं,जिनसे चर्चा करने रविवार शाम को पानसेमल SDM रमेश सिसोदिया,मंडी सचिव एल. एस.सेनानी और तहसीलदार सुनील सिसोदिया धरना स्थल पर पहुंचे और उनकी समस्याओं संबंधी बातचीत करने SDM रमेश सिसोदिया ने जानकारी में बताया इससे पूर्व किसानों ने मुंडन करवाया है।