बुहाना: बुहाना में संविदा पर कार्यरत पंचायत शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया, इंक्रीमेंट व एरियर भुगतान नहीं करने का लगाया आरोप
बुहाना में संविदाकर्मी पंचायत शिक्षकों ने सोमवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने धरना देकर अपना विरोध प्रकट किया। पंचायत शिक्षकों ने आरोप लगाया कि विभाग और राज्य सरकार द्वारा उनके हितों की अनदेखी की जा रही है। पंचायत शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष विक्रम यादव के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर सीबीईओ वेदप्रकाश रांगेय को ज्ञापन सौंपा।