शाजापुर के गांधी हाल में ABVP 9जनवरी को युवाओं में नेशनल लीडरशीप डेवलप करने के लिए “विकसित भारत 2047 का आधार सामाजिक समरसता, सबका प्रयास और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद” थीम पर लोकसभा युवा संसद का आयोजन करने जा रही हे जिसमें इसमें लगभग 45 छात्र-छात्राएं लोकसभा में पक्ष विपक्ष की भूमिका में भाग लेंगे,BKSN कॉलेज में ABVP ने आज प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।