डुमरांव: किराना दुकानदार का बेटा बना सब इंस्पेक्टर, एसएससी सीपीओ 2024 में डुमरांव के आदर्श को 943वां रैंक
Dumraon, Buxar | Nov 2, 2025 कहते हैं कि इच्छाशक्ति मजबूत हो तो मंज़िल खुद रास्ता दिखा देती है। इस कहावत को सच कर दिखाया है डुमरांव के फूलचंद कानू रोड, वार्ड नंबर 33 निवासी आदर्श कुमार ने, जिन्होंने सीआईएसएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होकर पूरे जिले का नाम रौशन कर दिया है।