पूसा: विष्णुपुर बथुआ गांव: शराब के लिए पैसे न देने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी, आरोपी फरार
समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर बथुआ गांव की रहने वाली मृतिका चांदनी कुमारी के भाई बुधवार 4:30 बजे के आसपास बताया कि उनके जीजा उनकी बहन से शराब पीने को लेकर पैसे की मांग किया नहीं देने पर उनकी बहन को मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दिया गया ।