धोरैया: दुर्गा पूजा को लेकर बीडीओ व थानाध्यक्ष ने धोरैया के पूजा पंडालों का लिया जायजा, पूजा समिति को दिए निर्देश
Dhuraiya, Banka | Sep 27, 2025 दुर्गा पूजा को लेकर बीडीओ अरविंद कुमार तथा इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमित कुमार ने शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे से प्रखंड क़े विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. प्रखंड के घसिया, गौरा, दुर्गा बाजार आदि जगहों के निरीक्षण क़े दौरान पुजा कमिटी को पूजा पंडाल को व्यवस्थित तरीके से लगाने, पंडाल व मंदिर में सीसीटीवी अधिष्ठापन आदि करने का निर्देश दिया गया.