हनुमानगढ़: जंक्शन की 100 फूटी रोड के पास अंडरपास में लगा जाम, नागरिकों को हुई भारी परेशानी
जिला मुख्यालय पर बुधवार को जंक्शन के चूना फाटक के पास जाम की स्थिति रहने के कारण जंक्शन की 100 फुटी रोड के नजदीक अंडरपास में जाम लग गया जाम में एक पुलिस बस और एक एंबुलेंस फस गई जिससे एंबुलेंस में घायल मरीज को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा आसपास के नागरिकों ने बताया कि अधिकतर चूना फाटक बंद रहता है इसलिए उन्हें परेशानी हो रही है।