लातेहार: लातेहार को गति देने के लिए जुगनू ऐप जल्द होगा शुरू
झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए,जहां सार्वजनिक परिवहन की सुविधा कम है।वैसे क्षेत्र के लिए जुगनू ऐप एक वरदान है।इस ऐप का लॉन्चिंग कर दिया गया।जल्द ही इसका शुभारंभ किया जाएगा। ताकि आपके जैसे लोगों को सुरक्षित, सस्ता और विश्वसनीय परिवहन मिल सके।ऐप के लातेहार संचालक एन के चंद्रा ने सोमवाद की शाम करीब पांच बजे जानकारी दी।