भीतरगांव ब्लॉक की साढ़,बरईगढ़,रसूलपुर उमरा,अरंजझामी, बिरहर,बौहार,नौरंगा,भीतरगांव,रार,पासीखेड़ा,बरीमहतैन साधन सहकारी समितियों में यूरिया खाद खत्म हो गयी है।अभी भी हजारों किसान यूरिया से वंचित हैं।किसानों को यूरिया एक दो बोरी ही मिली है।उन्हें अभी कई बोरी यूरिया की आवश्यकता भी है। समिति प्रभारी ने सोमवार शाम5बजे बताया अगले 2 दिन में यूरिया की खेप आने वाली है।