बुधवार को शाम 5:00 बजे मवाना निवासी शमशाद अपनी बाइक से सठला जा रहा था। जैसे ही वह सतला मार्ग पर पहुंचा इस दौरान भैंसा बुग्गी की टक्कर से वह घायल हो गया। जिसे नगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घायल समशाद का चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।