मानिकपुर: मानिकपुर विकास खण्ड क्षेत्र के एचवारा में खाद की किल्लत, सुबह से लाइन में लगे किसान को 11 बजे के बाद भी नहीं मिली खाद
नजारा गुरुवार सुबह 10:30 बजे का है,एचवारा सहकारी समिति में किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह 2 दिनों से वापस लौट रहे हैं,पहले केंद्र संचालक ने स्वमं को अस्वस्थ बताया और सुबह से लाइन में लगने के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा,आज भी सभी सुबह 7 बजे से लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं,पर आज भी 11 बजने को आये पर अब तक सहकारी समिति केंद्र नही खुला है।