शाहपुरा में रविवार को 21 वें निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया । स्माइल फाउंडेशन , मुंबई , सद्भावना सेवा ट्रस्ट और भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई राज. के सहयोग से यह शिविर जिला चिकित्सालय शाहपुरा में शुरू हुआ । शिविर के पहले दिन ओपीडी में कुल 807 रोगियों का पंजीकरण हुआ । विधायक लालाराम बैरवा ने झंडारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया