कुरूद: खारुन नदी के एनिकट के पानी में बहे युवक का चार दिन बाद भी नहीं चला पता, पुलिस अन्य जिलों के संपर्क में
Kurud, Dhamtari | Sep 30, 2025 चार दिन बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है आपको बता दें कि करीब चार दिन पहले भखारा थाना के ग्राम निपानी से यह मामला सामने आया था जब ग्राम पचपेड़ी का रहने वाला युवक सोहन निषाद खारुन नदी के एनिकट में बह गया था तीन दिन तक उसकी पानी में लगातार तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिल पाया और आशंका है कि वह बहकर अभनपुर क्षेत्र की ओर निकल गया होगा।