चाकुलिया: लखन के धान में बालियां नहीं आने से किसानों को भारी नुकसान की आशंका
चाकुलिया की भातकुंडा पंचायत के मेम क्लब चानकु महतो चौक के समीप किसान लखन महतो ने अपनी जमीन में धान की खेती की थी. सभी किसानों के साथ जुलाई में धान की फसल लगायी थी. खेतों में खाद डाला, दवा का छिड़काव किया. सितंबर व अक्तूबर में लगभग सभी के धान में बालियां नजर आने लगी. पर लखन की फसल में बालियां नहीं आयी. अब धान कटने का समय आ गया है.