SDRF वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट, डोईवाला में “युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम” का छठवां बैच पूरा हो गया। 01 से 07 दिसम्बर तक चले इस सात दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 68 युवा शामिल रहे, जिनमें 48 बालिकाएँ और 21 बालक थे। ये सभी प्रतिभागी नेहरू युवा केंद्र से चुने गए स्वयंसेवक हैं।