भांडेर: ग्राम तिगरा खिरिया में मामूली विवाद पर 3 लोगों ने महिला से की मारपीट, भांडेर पुलिस ने मामला दर्ज किया
Bhander, Datia | Nov 28, 2025 भांडेर थाना क्षेत्र के ग्राम तिगरा खिरिया में मामूली विवाद को लेकर एक महिला के साथ 03 लोगों ने मारपीट कर दी। मारपीट में महिला घायल हो गई। जिसको लेकर पीड़िता महिला ने भांडेर थाने पहुंचकर तीनों आरोपियों पर मामला दर्ज कराया है। वहीं शुक्रवार शाम 06 बजे भांडेर पुलिस ने बताया की घटना बीते गुरुवार की रात्रि की है।