सिमगा ब्लॉक के ग्राम दरचूरा जंगल बांधा के पास आज तीन गौ माता का सिर मिलने से सनसनी फैल गई है साथ ही एक गौ माता का शरीर के अंग दिख रहा है अनुमान लगाया जा रहा है कि अज्ञात लोगों द्वारा लगभग चार गौ माता की निर्मम हत्या कर सिर को फेंक कर शरीर के टुकड़ों को ले जाया गया है गौ सेवक में भारी आक्रोश है सिमगा पुलिस भी घटना स्थल पहुंच गई है और जांच की जा रही है।