संगरिया: वार्ड 26 में विधायक निवास पर विधायक ने जन सुनवाई की
आज रविवार दोपहर एक बजे वार्ड 26 में विधायक निवास पर विधायक अभिमन्यु पुनिया ने जन सुनवाई की। साबुआना के धर्मपाल ने खारा में सार्वजनिक नल लगवाने की मांग की। ग्रामीणों ने विद्युत कनेक्शन, सड़क निर्माण, ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलों के लिए कमरों के लिए बजट देने सहित उन्होंने अपनी समस्याएं विधायक के सम्मुख रखी। विधायक ने कहा कि विधायक कोटे से आवश्यक बजट देंगे ।