गन्नौर: पुलिस ने हेरोइन के साथ एक आरोपी को पकड़ा
Ganaur, Sonipat | Sep 28, 2025 जिले की क्राइम यूनिट गन्नौर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में आरोपी रवि उर्फ बोका पुत्र रमेश निवासी पांछी जाटान को 23 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सरकारी स्कूल पांछी जाटान के पास निर्माणाधीन चौपाल पर हेरोइन बेचने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को काबू कर तलाशी ली तो उसकी जेब से 23 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।