बिजौलिया: बिजौलिया में अधर में लटका सीसी रोड निर्माण, धूल और गड्ढों से जनता बेहाल
बिजौलिया कस्बे के मालीपुरा से नेशनल हाइवे कट तक बन रही करीब 1 किमी लंबी सीसी सड़क का कार्य पिछले छह माह से रुका हुआ है। डीएमएफटी फंड से 2 करोड़ की लागत से अप्रैल में शुरू हुआ निर्माण ठेकेदार द्वारा बीच में ही बंद कर दिया गया। पुरानी सड़क उखाड़े जाने से धूल और गड्ढों के कारण राहगीर व दुकानदार परेशान हैं।