गोंडा: पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह ने निजीनिवास विश्नोहरपुर में जनतादर्शन कर फरियादियों की समस्याएं सुनीं
Gonda, Gonda | Nov 11, 2025 पूर्व WFI चीफ बृजभूषणशरणसिंह ने मंगलवार सुबह 9 बजे अपनी निजी निवास विश्नोहरपुर में जनतादर्शन कर मंडल व प्रदेश की कई जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत कार्रवाई के लिए संबंधित जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया है, बृजभूषण शरण सिंह ने कल दिल्ली में हुई घटना को लेकर संवेदना व्यक्त कर कहा कि मै इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिजनों साथ हु।