फुलवरिया: मजिरवा कला टोला भरपूरवा में 3 गायों की चोरी, पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही, FSL टीम ने जुटाए साक्ष्य, मामला दर्ज
फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजिरवा कला टोला भरपूरवा में एक पशुपालक के घर से हुई तीन गायों की चोरी के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना 8 दिनों पूर्व की बताई जा रही है। रविवार की दोपहर 1 बजे थानाध्यक्ष कुंदन कुमार एफएसएल की टीम के साथ जांच करने पशुपालक के घर पर पहुंचे। जहां FSL की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए।