सिकंदरा बाजार रोड में चोरों ने संतोष ज्वैलर्स और आकाश ज्वेलर्स के शटर का ताला काटकर करीब आठ लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए। घटना का खुलासा शनिवार को तब हुआ जब संतोष ज्वैलर्स के संचालक संतोष कुमार दुकान पहुंचे। उक्त जानकारी 8 बजे दी गई। दुकान के पीछे जेवर के खाली डिब्बे पड़े मिले। संतोष कुमार के अनुसार करीब पांच लाख और आकाश ज्वैलर्स से तीन लाख की चोरी हुई।