एदेल पड़हा राजा सह शिक्षक सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आज गुरुवार को सुबह से ही खूंटी में बंद का असर देखने को मिला । इस दौरान सुबह से बाजार टांड़ में झारखंड पार्टी, झारखंड उलगुलान संघ, एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सड़क को जाम कर बंद का समर्थन किया गया । इस दौरान सोमा मुंडा के हथियारों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर जमकर नारे लगाए गए ।