नीमच नगर: मनासा: चौधरी कॉलोनी में मोबाइल टावर लगाने का तीव्र विरोध, रहवासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
नीमच जिले के मनासा नगर की चौधरी कॉलोनी में एक मकान की छत पर मोबाइल टावर स्थापित किए जाने के खिलाफ कॉलोनी के रहवासी एकजुट हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने टावर निर्माण को लेकर अपनी गंभीर आपत्ति दर्ज कराते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एक सामूहिक ज्ञापन सौंपा और इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।