शनिवार को सुबह 11:30 बजे बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद विकास तंबोली ने वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद आरती दत्त के पति रोशन दत्त की शिकायत नियमों से किया है जहां उनके वार्ड में दिए जा रहे दखल एवं कर्मचारी से अभद्रता की बात कही है। वहीं सीएमओ ने संबंधित से पत्राचार का बात कहा है।