झाबुआ: झाबुआ में 80 से अधिक तपस्वियों द्वारा नवपद ओलीजी की आराधना की जा रही है
Jhabua, Jhabua | Oct 4, 2025 झाबुआ शहर के 52 जिनालय मंदिर में शाश्वत नवपद ओलीजी प्रथा कर्यक्रम हुवा सम्पन्न। यह सब आत्मा को शुद्ध करने और या तब आत्मा को शुद्ध करने एवं कर्म बंधनों से मुक्ति दिलाने का एक मात्र रास्ता माना जाता है।