चाकुलिया: चाकुलिया में उपयोग के अभाव में ₹22 लाख का वार्ड विकास केंद्र हुआ बर्बाद
चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड 12 स्थित दीघी गांव के पास करीब 22 लाख रुपये की लागत से बना सामुदायिक हाल सह वार्ड विकास केंद्र चार साल से उपयोग के अभाव में जर्जर हो रहा है। झाड़ियों से घिरा भवन अब नशेड़ियों और चोरों का अड्डा बन गया है। ग्रामीणों के अनुसार निर्माण के बाद से यहां कोई कार्यक्रम नहीं हुआ। मेन गेट का ताला टूटा है और अंदर कचरा फैला है।