रायपुर: नवाचार एबीसीडी अभियान के तहत विद्यालय स्टाफ ने विद्यालय को भेंट किए अनाज भंडारण कंटेनर
रायपुर 5 मार्च महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायपुर में कार्यरत शिक्षक नवीन कुमार बाबेल द्वारा विद्यालय विकास हेतु नवाचार करते हुए एबीसीडी अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत शिक्षकों , भामशाहो को एनिवर्सरी,बर्थडे,सेलिब्रेशन ,डेथ मेमोरी के अवसर पर विद्यालय विकास में सहयोग देने हेतु प्रेरित किया जाता है इसी क्रम में शिक्षक रवि टेलर के प्रयास से विद्यालय स्टाफ क