सरदारपुर: ग्राम दसाई के अखिलेश मीनारे बने डीएसपी, कहा- 3 वर्ष की कड़ी मेहनत का मिला फल
Sardarpur, Dhar | Sep 15, 2025 विगत दिनों MPSC 2024 का रिजल्ट आया। जिसमे ग्राम दसाई के अखिलेश मीनारें DSP के पद पर चयनित हुए है। DSP बनने के बाद अपने गांव दसाई पहुंचे अखिलेश मीनारें ने कहा कि मेरी 3 वर्ष की कड़ी मेहनत का मुझे फल मिला हैं। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर उनमें सफलता हासिल कर अपने गांव का नाम रोशन करें।