बीकानेर: भीनासर में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
भीनासर मुरली मनोहर मंदिर के पास स्थित श्मशान भूमि के पास सर्वसमाज की विश्राम स्थल की आरक्षित जमीन पर अतिक्रमण करने का प्रयास व मारपीट करने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला मालियों का मौहल्ला भीनासर निवासी केवलचंद पुत्र शंकरलाल माली ने गंगाशहर निवासी प्रेम बारासा, कुशाल, ओमप्रकाश, प्रकाश चांगरा, रितिक, कैलाश, अनिल, अक्कू, तरूण, विजय के खि