पूर्णागिरि: एएचटीयू टीम ने स्कूल में विद्यार्थियों को ऑनलाइन ठगी से बचने के टिप्स दिए, जनजागरूकता अभियान का आयोजन
एएचटीयू टीम ने गुदमी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय गढ़ीगोठ में विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू शारदा बैराज, बनबसा ने किया। टीम ने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी और डेटा चोरी जैसे बढ़ते अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।