दिघवारा: फोरलेन निर्माण में ₹35 करोड़ की बकाया राशि पर संवेदकों ने दिघवारा में बैठक कर जताया विरोध
Dighwara, Saran | Oct 22, 2025 छपरा-हाजीपुर फोरलेन सड़क निर्माण में कार्य कर चुके लगभग 50 संवेदकों ने बुधवार को तीन बजे दिघवारा में बैठक कर 35 करोड़ रुपये की लंबित राशि का भुगतान नहीं होने पर कड़ा रोष जताया। संवेदकों ने बताया कि 90 प्रतिशत कार्य पूरा होने के बावजूद एनएचएआई और नई कंपनी अग्रवाल इंफ्राटेक प्रा. लि. द्वारा पूर्व संवेदकों का भुगतान नहीं किया गया है संवेदकों का कहना है।