चंदेरी विकासखंड में आए दिन खाद को लेकर समस्याएं देखी जा सकती हैं कभी किसान चक्का जाम लगाते हैं तो कभी किसान भूखे पेट लंबे-लंबी कतार में खड़े रहते हुए नजर आते हैं जब इस संबंध में किसानों से बात की गई तो पता चला कि भाजपा राज में किसान खाद के लिए काफी परेशान है देखिए इसका खास वीडियो को।