मानिकपुर: मानिकपुर तहसील समाधान दिवस में पहुंचे सपा नगर अध्यक्ष ने खेलकूद के लिए खेल मैदान निर्माण का सौंपा प्रार्थना पत्र
सपा के नगर अध्यक्ष मानिकपुर कृतिकेश्वर मिश्रा ने शनिवार दोपहर1:30बजे .संपूर्ण समाधान दिवस अधिकारी DMचित्रकूट पुलकित गर्ग को प्रार्थना पत्र सौपते हुए बताया कि.मानिकपुर के युवाओं में प्रतिभाएं छुपी हुई है.उन्हें सही रूप से मार्गदर्शन व संसाधन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. जिसके चलते उनकी प्रतिमाएं छिपी रह जाती हैं.उन्होंने युवाओं के लिए खेल मैदान की मांग की है।