अटेली: सिलारपुर में 26 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत, बिना पोस्टमार्टम और सूचना के हुआ अंतिम संस्कार
गांव सिलारपुर में एक 26 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वहीं महिला की मौत होने के बाद बगैर पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार करने का मामला भी सामने आया है। पुलिस ने मायका पक्ष की शिकायत के बाद ससुराल पक्ष के पति और ससुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।