हरिद्वार: रोशनाबाद में महिला अधिवक्ता से अभद्रता और सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को सिडकुल पुलिस ने किया गिरफ्तार
रोशनाबाद में एक आरोपी ने महिला अधिवक्ता को लेकर अभद्र टिप्पणी की। उसके बाद चैंबर में घुसकर भी अभद्रता कर डाली। आरोपी का नाम योगेश है जिसका पत्नी से विवाद चल रहा है। केस लड़ रही महिला अधिवक्ता को लेकर पहले तो आरोपी ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर डाली और फिर चेंबर में घुसकर भी अभद्रता की। शिकायत मिलते ही तत्काल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।