नेपानगर: गन्ना बेचा पर पैसा नहीं! रतागढ़ के किसान ने लगाई गुहार, फैक्ट्री पर ₹18 हजार बकाया, कलेक्टर से न्याय की फरियाद
बुरहानपुर ग्राम रतागढ़ निवासी किसान लक्ष्मण वर्मा सोमवार दोपहर 3 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और गन्ना भुगतान में की गई अनियमितता को लेकर शिकायत दर्ज कराई। किसान ने बताया कि उसने अपने खेत से गन्ना काटकर नवल सिंह गन्ना फैक्ट्री, झिरी भेजा था, जहां से नियम अनुसार ₹18,000 से अधिक की राशि बनती है। लेकिन फैक्ट्री मालिक द्वारा अब तक भुगतान नहीं किया गया।