बखरी: बखरी पुलिस ने दो वारंटी और एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा
बखरी पुलिस ने अलग-अलग स्थान से तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया चेक चकचनरपत पंचायत से वारंटी रामचंद्र यादव एवं रूपेश यादव को गिरफ्तार किया। इस पर कोर्ट से वारंट निर्गत था। वहीं गोढ़ियारी से 9 लीटर देसी शराब के साथ संजीत सहनी को गिरफ्तार किया गया है।