अलीराजपुर: जोबट में कलेक्टर बेडेकर की मौजूदगी में गायत्री गोपाल गौशाला में वृक्षारोपण, गौशाला के आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया गया
अलीराजपुर जिले के जोबट में गायत्री गोपाल गौशाला जोबट में वृहद वृक्षारोपण एवं वर्ष 2024 - 25 का गौशाला का आय - व्यय का विवरण रविवार शाम 4:00 बजे प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर ड़ा.अभय अरविंद बेडेकर एवं अनुविभागीय अधिकारी जोबट के अर्थ जैन का सानिध्य प्राप्त हुआ । मंच पर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं एसडीएम अर्थ जैन मंचासिन रहे।