रोहट: सिंचाई विभाग की लापरवाही से काश्तकारों पर पड़ रही है भारी, खारड़ा बांध की नहरों में पानी का बहाव रुका
Rohat, Pali | Nov 5, 2025 सिंचाई विभाग की लापरवाही काश्तकारों पर पड़ रही है भारी खारड़ा बांध की नहरों में साफ सफाई के अभाव में पानी का बहाव रुका, कंटीली झाड़ियों व अन्य कचरे से अटी नहर से पानी उफनकर खेतों में बहा, किसानों के खेत बने जलभराव का केंद्र, जुताई-बुवाई पर संकट गहराया, नहर शुरू करने से पूर्व काश्तकारों ने सिंचाई विभाग से की थी मांग, लेकिन सिंचाई विभाग ने नही दिया किसानों की