घूरपुर थाना क्षेत्र के बुदावां गांव में जमीन को लेकर एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आज शनिवार दोपहर 03:00 के आसपास एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि नुज़हत अफरोज़ पत्नी डॉ. एम.आई. खान, निवासी कर्मा हॉस्पिटल सारंगापुर, ने महत्वपूर्ण तथ्यों और दस्तावेजों को छिपाकर न्यायालय को गुमराह किया और एक मृतक व्यक्ति के नाम पर भूमि बंटवारे का आदेश हासिल कर लिया।